बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में पांच वर्ष का बालक घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गया। बालक के लापता होने पर परिजन बेचैन हो गए। उन्होंने थाने में सूचना दी। थानाध्यक्ष ने कई टीमों को तलाश में लगाया। बालक को तलाश कर परिजनों को सौंपे जाने पर बैचेन लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई।
क्षेत्र के राम नगर कंडा निवासी राजेश(5) पुत्र सियाराम अपनी चाची जुबा देवी के साथ अपने बुआ के घर क़स्बा मिहींपुरवा में शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आया था। मंगलवार दोपहर 12:00 बजे खाना खाकर खेलने लगा। दोपहर में 1:30 बजे कहीं गायब हो गया। इसके बाद उसके पिता ने करीब शाम छह मोतीपुर थाने में बेटे के गुम होने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने पुलिस की कई टीमें गठित कर गुमशुदा बालक राजेश की तलाश में तत्परता से लगाते हुये सोशल मिडिया पर फोटो प्रसारित कराया गया। मिहींपुरवा, गायघाट, ऊर्रा, रायबोझा, गोपिया बैराज आदि स्थानों पर टीमों ने लगातार जनता से संपर्क कर इसकी फोटो का पहचान कराई गई। सभी बीपीओ ग्रुप में गुमशुदा का फोटो शेयर किया गया।
मंगलवार की रात पुलिस टीम क़ो सूचना मिली कि एक बालक चार-पांच वर्ष जो हरा शर्ट पहना है। जोगनिया गांव में भटक रहा है। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष ने टीम के साथ जोगिनिया पहुंच कर बालक को सकुशल लेकर पीड़ित सियाराम को तथा अन्य परिजनों को बुलाकर बच्चे क़ो सुपुर्द किया गया l