बहराइच। जरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाइवे पर शुक्रवार को ढाबे पर मुड़ते वक्त एक रोडवेज बस को पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस असन्तुलित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को गंभीर चोटे आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं उन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य को भेज दिया गया है।
घटना शुक्रवार सुबह की है। जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाइवे पर एकलव्य महाविद्यालय के पास छोटू ढाबा पर कानपुर से बहराइच जा रही रोडवेज बस करीब 5 बजे ढाबे पर रुकने के लिए मुड़ने लगी। इसी दौरान पीछे से आ रही मौरंग लदी ट्रक ने बस में जोरदार ठोकर मार दी। जोरदार ठोकर से बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। बस पलटते ही ढाबे पर मौजूद लोगों में कोहराम मच गया।
आननफानन में ढाबे पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बस की खिड़की का ग्लास तोड़कर बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना में बस कंडक्टर अरुण कुमार गुप्ता तथा चालक अफाक समेत बस में सवार सभी यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।
कंडक्टर अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के समय बस में कुल 38 सवारियां मौजूद थी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि बस में मौजूद सभी यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। जिन्हें गंभीर चोट आई है उन यात्रियों को कंडक्टर ने दूसरी बस से जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती करवाया।