बहराइच। बुधवार शाम बौंडी थाना क्षेत्र में हुई वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। लोग इस वारदात के बाद काफी डरे हुए हैं। पूरी घटना बौंडी के हरदी थाना क्षेत्र के मुरलीपुरवा गांव की है जहाँ ससुराल जा रहे एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया गया। घटना के बाद से युवक का परिवार में सदमे में हैं। दिल दहला देने वाली इस वारदात के पीछे कौन लोग थे इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हरदी थाना क्षेत्र के मुरलीपुरवा गांव निवासी 32 वर्षीय तेजराम पुत्र राम सागर बुधवार की शाम साइकिल अपनी ससुराल देवरायपुर जा रहा था। आगे क्या होने वाला था इसका अंदाजा शायद किसी को भी नही था। साइकिल चलाते हुए जब तेजराम कपूरपुर-खर्चहा मार्ग पर पहुंचा तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। एक गोली तेजराम के सीने में लगी और तत्काल घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बड़ी आसानी से फरार हो गये।
वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया, लोगों की चीख-पुकार मच गई। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस व युवक के ससुरालवालों को दी। थोड़ी ही देर में ही ससुराल पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुँच गये। सरेशाम हुई वारदात से गुस्साए ससुरालियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया तथा वाहन तोड़ दिया। ये सब देख चार थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई।
बौंडी एसएचओ आरपी सोनकर, खैरीघाट एसएचओ विनोद कुमार, एसओ रामगांव ब्रम्हानंद सिंह, देहात कोतवाल एसएचओ आलोक राव भी अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। भीड़ को शांत करना मुश्किल था लेकिन पुलिस व उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर लोग शांत हो गये। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तत्काल कार्यवाही करते हुए हरदी पुलिस ने मृतक के भाई रामनरेश की तहरीर पर लखनापुर निवासी राकेश, जंगलपुरवा गांव निवासी विनोद, बेहड़ गांव निवासी यूनुस खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। वहीं घटनास्थल पहुंचे एसपी सभाराज ने ग्रामीणों व पीड़ित परिवार को घटना का जल्द ही खुलासा होने का आश्वासन दिया। उधर हत्या की खबर सुनते ही मृतक के बूढ़े मां-बाप व पत्नी बेहोश हो गये। तेजराम अपने पीछे दो बच्चों को बेसहारा छोड़ गया। बेखौफ बदमाशों ने पलभर में पूरे परिवार को उजाड़ कर रख दिया।