बहराइच। मिहींपुरवा तहसील के मोतीपुर सिंचाई कालोनी परिसर में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित भव्य शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित तमाम योजनाओं का शिलान्यास साथ ही लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास मंत्री समेत प्रदेश के कैबिनेट सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा तथा बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गोंड व विधायक सरोज सोनकर ने ग्राम विकास के तहत लाभ पाने वाले लोगों को प्रमाणपत्र व उत्तम कार्य करने वाली महिलाओं को बोलेरो की चाभी दी। आयोजन के दौरान सम्बोधत करते हुए ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही सबका साथ सबका विकास के राह पर चलती आई है। ऐसी योजनाओं को चलाकर भाजपा महिलाओं को उनका उचित सम्मान दिलाने का काम करती आई है। शिलान्यास कार्यक्रम में समाज सेवी अवधेश वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोतीपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा की गई अनियमितताओं के खिलाफ ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता आनन्द कुमार गोंड, योगेश प्रताप सिंह, आलोक जिंदल, परियोजना निदेशक अनिल सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश मिश्र, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी मिहीपुरवा चन्दशेखर प्रसाद, अवर अभियंता विवेक वर्मा, सहायक विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।