बहराइच। अभी अभी मटेरा चौराहे पर एक भीषण हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे की जान बचने की भी उम्मीद कम है। मौके पर सीओ नानपारा पहुँच चुके हैं। घटना की जाँच की जा रही है।
पूरी घटना मटेरा चौराहे की है। यहाँ बाइक सवार एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर रुपैडीहा जा रहा था। स्पीड काफी तेज़ थी इसलिए बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से बस की बाइक से टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बाइक सवार युवक दूर जा गिरा जिसके बाद उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की गोद में बच्चा था वो भी गम्भीर रुप से घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरी सड़क पर कोहराम मच गया।
हादसे का मंजर देख लोगों की रुह काँप उठी। घटना के तुरंत बात सीओ नानपारा मौके पर पहुंच गये हैं। घायल बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे की जान बचने की उम्मीद कम है। बाइक सवार युवक ने हेलमेट लगाया था इसलिए उसकी जान बच गई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।