बहराइच। तहसील मोतीपुर क्षेत्र के मिहींपुरवा कस्बे में फैली अनियमितताओं व कई समस्याओं को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि तहसील में व्यापत तमाम समस्याओं को प्रशासन नजरअंदाज करता आ रहा है। इन्ही समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए ABVP के लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।
शुक्रवार सुबह 11 बजे ABVP के जिला एसएफडी प्रमुख उत्कर्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता बाढ़, बिजली कटौती, साफ़ सफाई, नशा कारोबार व सड़को की मरम्मत जैसी तमाम समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन लेकर उपजिलाधिकारी से मिलने तहसील कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने मांग करी कि बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामग्री एवं रैन बसेरा में जगह की उपलधता कराई जाए। प्रत्येक वर्ष नदी कटान की वजह से गरीब बेघर हो जाते हैं अतः ठोस कदम उठाकर प्रत्येक वर्ष आने वाली इस विपदा का निवारण किया जाए। कस्बे में कुछ दिनों से लगातार बिजली कटौती की वजह से तमाम कॉलेज ऑनलाइन शिक्षा दिलाने में असमर्थ हैं इसलिए अघोषित बिजली कटौती को तत्काल ठीक कराया जाए।
तहसील के विभिन्न मार्ग जर्जर हालत में है, शासन को रिपोर्ट भेजकर अति शीघ्र नवीनीकरण कराया जाए। इसके साथ ही कस्बे में तमाम युवाओं को अराजक तत्वों की मिलीभगत से नशे के दलदल में ढकेला जा रहा है। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर ठोस कार्यवाही की जाए। कोरोना महामारी के इस दौर में सड़कों व गलियों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के साथ ही महीने में दो बार पूरे कस्बे को सेनेटाइज कराया जाए। कार्यकर्ताओं की मांग पर उपजिलाधिकारी बाबुराम ने जल्द ही उचित समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों कार्यकर्ताओं में उत्कर्ष प्रताप सिंह, अमित कुमार, हर्षित शुक्ला, आदेश शुक्ला, सचिन चौरसिया, अजय गोंड, अमित गोंड व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।