बहराइच। रविवार देर शाम हुई मुसलाधार बारिश व आंधी ने पूरे तराई क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आंम्बा, बर्दिया, सुजौली, हरखापुर, गंगापुर, जालिमनगर, नैनिहा, सर्रा, रायबोझा सहित पूरे तहसील क्षेत्र में तेज आंधी तूफ़ान की वजह से कई घर प्रभावित हुए हैं। किसानों की फसल का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही आम की फसल पर काफी प्रभाव पड़ा है।
कुदरत का ये कहर साथ ही देशव्यापी लॉकडाउन ने किसानों को काफी चिंता में डाल दिया है। पूरे तहसील क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो गई है। वहीँ इस आंधी में पेड़ की डाल गिरने से एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल है। घायल बच्चे को लखनऊ रेफर किया गया है। थाना खैरीघाट के ग्राम ढ़किया निवासी बैजनाथ के पुत्र पंकज व महेश इस कहर का शिकार हुए हैं। इसके अलावा पेड़ गिरने से नानपारा में दो दुकाने क्षतिग्रस्त हुई हैं।