नई दिल्ली। घर में रहकर भी राष्ट्रभक्ति का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया जा सकता है। खुद को और देश समाज को सुरक्षित रखने के लिए गृह निवास ही सर्वोत्तम उपाय है कोरोना की जंग जीतने के लिये। गाजियाबाद शहर के किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर बम्हैटा के प्रधानाचार्य डॉ राजीव पाण्डेय ने उपरोक्त विचारों को लिखा है अपनी अपील में।
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों शिक्षकों से आव्हान करते हुए कहा है कि देश पर कोरोना महामारी का भयंकर संकट है, इसे टालने में अग्रदूत बनकर समाज के सभी वर्गों की रक्षा का दायित्य हमारा है। हम समाज को देश को दिशा देने का कार्य करते हैं। आज राष्ट्रीय दायित्व को निभाने का अवसर है हम घर पर रहकर ही इस दायित्व को पूरा कर सकते हैं। यही आज की राष्ट्र भक्ति हैं जिसका न केवल पालन करना है बल्कि सभी को प्रेरित भी करना है।
बताते चलें कि डॉ राजीव पाण्डेय जाने माने अंतरराष्ट्रीय सम्मानित साहित्यकार भी हैं जिन्हें दर्जनों सम्मान प्राप्त है। इसके साथ ही ये कई किताबों के लेखक भी हैं। लॉकडाउन में ही घर रहकर जिन्होंने कोरोना पर अखिल भारतीय काव्य संग्रह की ई बुक भी प्रकाशित कर समाज को दिशा देने का कार्य किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बड़ी बहादुरी के साथ इस कोरोना की जंग को लड़ा जा रहा है जिसकी सराहना सम्पूर्ण विश्व कर रहा है। उनके द्वारा बताए गए सात महत्वपूर्ण कदम बहुत उपयोगी हैं जिनका आज हमें पालन करने की आवश्यकता है। इस युद्ध में हम भी अपनी भूमिका को बखूबी निभायें और देश को कोरोना से मुक्ति दिलाएं। और ये तभी सम्भव है जब खुद सुरक्षित रहें, परिवार सुरक्षित रहे। इस भीषण संग्राम में कोरोना को घर के बाहर ही रहने दें सिर पटककर चला जायेगा। हम यह युद्ध जीतने के बहुत नजदीक हैं अतः कुछ दिन और सामाजिक दूरी बनाए रखें इसकी चेन तोड़नी हैं।
राजीव पाण्डेय ने आव्हान किया कि हमारी सेवा में लगे डॉक्टर नर्स,पुलिस, सेवाकर्मी आज के युग के देवदूत हैं जो अपना घर परिवार छोड़कर अपनी जान को जोखिम में डालकर हमें बचाने के लिये प्राणपण से जुटे है। ये हमारे सच्चे हितैषी हैं इनका सम्मान करना हमारा धर्म है। देश में कोई भूखा न सोये इसकी भी हमें चिंता करनी है। आज जाति मजहब धर्म से ऊपर उठकर सोचने की आवश्यकता है। हम सुरक्षित रहे तो हमारी मान्यताएं भी जिंदा रहेंगी। अतः हम सब सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए आगे बढे और अच्छे भविष्य की कामना करें।
लेख-डॉ राजीव पाण्डेय
प्रधानाचार्य-किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर बम्हैटा गाजियाबाद