मिहींपुरवा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर मिहींपुरवा स्थित इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक नन्द सिंह द्वारा 15 समूहों की ऋण पासबुक वितरित की गई। शाखा प्रबंधक नन्द सिंह ने कहा कि वित्तीय समावेशन अंतर्गत समूह का प्रथम क़िस्त 50 हजार रुपये बैंक ऋण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका अहम है। शाखा प्रबंधक द्वारा बैंकों में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजेश कुमार उपायुक्त ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें गांव की गरीब महिलाओं को समूह एवं ग्राम संगठन से जोड़कर वित्तीय सहायता दी जा रही है। इन्हें स्व-प्रबंधित संस्था के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। इस अवसर पर एडीओ लक्ष्मण प्रसाद गौड़, सहायक प्रबन्धक शोभाराम वर्मा, मनराज मीणा, कार्यालय सहायक आशीष पटेल, निखिल कुमार चौधरी, प्रभा देवी, सुनीता देवी, रम्भा देवी, अनुराग पटेल, राजकुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।