बहराइच। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार को 3 हजार पार कर गई। ऐसे में कोरोना से लड़ने के कुछ लोग घरों में हैं, तो समाज के कुछ रक्षक उन गरीबों के लिए मसीहा बन हैं जिनको इस लॉकडाउन 2 वक्त की रोटी नसीब होना मुश्किल है। फ़िलहाल बहराइच प्रशासन पहले दिन से ही लॉकडाउन की ड्यूटी में हर तरह से मुस्तैद हैं। जिले के रिसिया, मटेरा, नानपारा, रायबोझा, गायघाट, मिहींपुरवा, मोतीपुर, गंगापुर, सुजौली समेत सभी इलाकों का सन्नाटा लॉकडाउन की तस्वीरे पिछले 11 दिनों से बयां कर रहा है।
शनिवार को विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम मोतीपुर में जयहिंद सामाजिक विकास मंच द्वारा गुजरहना, तुलसीराम पुरवा, मोतीपुर व अन्य जगहों पर जरुरतमंदों व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस संकट की घड़ी में जब पूरा देश कोरोना वायरस जैसी भयंकर माहामारी से जूझ रहा है, तब सामाजिक विकास मंच के प्रतिनिधियों द्वारा लंच पैकेट पाकर जरूरतमंदों चेहेरे ख़ुशी से चमक उठे। इस दौरान प्रतिनिधियों द्वारा करीब एक हजार लंच पैकेट जरुरतमदों को दिए गए।
जयहिंद सामाजिक विकास मंच के सदस्य फैजल ने कहा कि हमारी टीम का यह अभियान कई दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हम सभी जरूरतमंदों को मदद करने के साथ लोगों को घर में ही रहने के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं। कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के आदेशों का दिल से समर्थन है। फैजल ने कहा कि हमारी टीम लॉकडाउन के नियमों का भी पूरा ख्याल रख रही है। इस सफल अभियान में जयहिंद सामाजिक विकास मंच के मोहम्मद फैज़ल,सजीव रावत,दाऊद हाशमी,आसिफ नूर,सैफ सुब्हान,हसीब अंसारी,जावेद अंसारी,फिरोज अहमद,मुकीम अंसारी,जियाउद्दीन अंसारी व अन्य लोग शामिल रहे।