बहराइच। शनिवार सुबह रुपैडिहा इलाके में दो रोडवेज बसों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में 19 यात्री घायल हो गए जबकि एक ड्राईवर की मौत हो गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक रुपैडिहा इलाके के सुमेरपुर के पास दिल्ली से आ रही एक रोडवेज़ और रुपैडिहा की तरफ से आ रही दूसरी रोडवेज़ में भिड गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गये वहीं एक रोडवेज़ बस का ड्राइवर का शरीर सीट में ही फंस गया। बस को काटकर उसके शरीर को निकालना पड़ा। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है।
घटना स्थल से SSB की 42वीं बटालियन का कैम्प काफी नजदीक था इसलिए घायलों की मदद के लिए फौरन जवान मौके पर पहुँच गए। इससे घायलों को समय से उपचार मिल गया। अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि 19 घायलों में एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। ड्राईवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों बसों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।