बहराइच। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के तहत जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा कार्यक्रम में मौजूद माताओं को बच्चियों को ड्रेस व अन्य उपहार वितरण किया।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करने तथा बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘कन्या सुमंगला योजना’’ प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने ने लोगों का आहवान किया कि बेटे और बेटी में भेद न करें, और दोनों को ही शिक्षा के समान अवसर प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, महिला शक्ति केन्द्र, जिला समन्वयक नीलम शुक्ला, प्रियंका बाल्मीकि, सुशील वर्मा, सादिक अली, अरून, शाकिब खान तथा बड़ी संख्या में सम्भ्रांतजन, नवजात बच्चियां व उनकी माताएं मौजूद रहीं।