मिहींपुरवा। मिहींपुरवा कस्बे में स्थित जरही रोड पर शराब भट्ठी के सामने नाले का पानी उफन कर सड़क पर आ गया है। नाले का पानी सड़क पर आने से दुकानदारों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दुकानों के आगे गंदा पानी भरे होने की वजह से ग्राहक यहाँ चढ़ना पसंद नही कर रहे हैं। नाले की सफाई के लिए एसडीएम से लेकर ग्राम प्रधान तक को शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला है। पिछले 15 दिन से यहाँ के लोग परेशान हैं लेकिन इनकी परेशानी ग्राम प्रधान के लिए दूर की कौड़ी हो चुकी है।
मिहींपुरवा स्थित जरही रोड पर करीब 200 दुकाने हैं। दुकानदारों का यहाँ लगभग रोज का हजारों का कारोबार होता है लेकिन पिछले करीब 15 दिनों से यहाँ एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। इसी रोड पर एक शराब भट्ठी है जिसके सामने भी कई दुकाने हैं। यहीं एक स्थानीय दुकानदार कौशल सोनी ने बताया कि उनकी दुकान के सामने नाला जाम होने की वजह से उसका गंदा पानी उफन कर सड़क पर आ गया है। नाला इस कदर जाम हो चुका है कि पानी निकलने का कोई रास्ता नही बचा है। कौशल ने बताया कि ये स्थिति करीब 15 दिन से बनी है। हालत ये है कि दुकान पर ग्राहकों ने चढ़ना बंद कर दिया है। कुछ यही हाल आसपास के दुकानदारों का भी है। नाले का गंदा पानी और बदबू से लोग काफी परेशान हैं। इस बारे में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उनका कहना था कि नाले की सफाई के लिए बजट नही आया है। सफाईकर्मी को भी कई बार फ़ोन कर बुलाया गया लेकिन उसने भी टरका बता दिया। यही नही दुकानदारों ने नाले की सफाई के लिए एसडीएम को लिखित पत्र भी दिया लेकिन आश्वासन के अलावा कोई हल नही निकला। प्रशासन और ग्राम प्रधान की इस लापरवाही से स्थानीय दुकानदारों में रोष व्याप्त है।