बहराइच। सुजौली मार्ग पर बीती रात घने कोहरे के कारण एक आटो टैम्पो सरयू नहर में गिर गया। हादसे के बाद टैम्पो में सवार यात्री एंव टैम्पो चालक का कही पता नही चल रहा। थाना सुजौली के कारीकोट निवासी सरोज अपने निजी टैम्पो बिछिया से सुजौली तक यात्रियों को लाने एंव ले जाने का काम करते थे।
मंगलवार को बिछिया से सरोज सवारी बैठाकर सुजौली के लिये रवाना हुये लेकिन मार्ग में सरयू नहर पार करते हुए टैम्पो नहर में गिर गया। नहर की तेज बहाव में टैम्पो चालक सरोज और यात्री दोनो लापता है। राहगीरो ने इसकी सूचना सुजौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैम्पो को पानी से बाहर निकाल कर छानबीन शुरु की। टैम्पो में मिले समान एंव यात्री के झोले की निशादेही पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणो ने बताया कि लापता आटो चालक के भाई की भी 2 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। सरोज ने शाम को अपने घर वालो से बात भी की थी लेकिन हादसे के बाद से उसका फ़ोन नही लग रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुजौली पुलिस टीम ने थाना मोतीपुर अंतर्गत जालिम नगर गांव से गोताखोर बुलाकर टेंपो चालक सरोज की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया किंतु शाम तक टेंपो चालक की कोई खबर नहीं मिली। घटनास्थल से 100 मीटर दूर गोताखोरों को टेंपो चालक सरोज का मोबाइल बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस का सर्च आपरेशन जारी है।