बहराइच। विधानसभा बलहा के मिहींपुरवा कस्बे में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में भी पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद माननीय अक्षयवर लाल गौड़ एंव विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी रहे। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व उपाध्यक्ष हरी लाल गुप्ता ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एंव मुख्य अतिथि के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। अटल जी की जयंती पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं उनके जीवन पर आधारित एकांकी एवं कवि दरबार का मंचन भी किया गया। विद्यालय के करीब 100 गरीब परिवार के छात्रों को स्वेटर वितरित किये गये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के भीतर देशप्रेम की भावना जगाते हुए कविता पाठ्य के जरिये कहा कि दीप उनकी कब्र पर जलेंगे सदा, जिसने सर दे दिया है वतन के लिये। फूल माला समर्पित हमारे उन्हे, खून जिसने दिया है चमन के लिये। गोली गोलों की बौछार होती रही, सर पर बांधे कफन वह डटे रहे। दीप उनकी कब्र पर जलेंगे सदा, जिसने सर दे दिया है वतन के लिये। वहीं सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने कहा कि माननीय अटल जी अनमोल प्रतिभा के धनी थे।
विपक्ष में होने के बाद भी अटल जी को सयुक्त राष्ट्र संघ में बोलने हेतु भेजा जाता था। छात्रो की प्रशंसा करते हुये सांसद ने कहा कि छात्रो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अटल जी के जीवन चरित्र का लेखक के रुप में, कवि के रुप में एंव राजनेता के रुप में जिस प्रकार चित्रण किया है वह सभी प्रशंसा के पात्र हैं। कार्यक्रम के आयोजक श्रवण कुमार मदेशिया ने समारोह में आये सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे देश की एकता एवं अखंडता के लिए अटल जी का योगदान सराहनीय है।
इस मौके पर सांसद अक्षयवर गौड़, एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, विद्यालय प्रबंधक एवं पूर्व श्रवण कुमार मदेशिया, प्राचार्य मनोज कुमार यादव, मुंशी लाल वर्मा, हरीलाल गुप्ता, प्रवक्ता मोहम्मद रशीद, रमाकांत पाठक, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज गौड़, विकास गौड़, बबलू मदेशिया, ज्ञानदेव दीक्षित, शिव कुमार शुक्ला, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।