बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के जालिमनगर चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम गगिरगिट्टी निवासी एक युवक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को घाघरा नदी में स्नान करने गया था, अचानक पैर फिसलने से डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ईसानगर थाने की पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने छह घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
जानकारी के मुताबिक बहराइच-लखीमपुर की सीमा पर घाघरा नदी पर जालिनगर पुल बना हुआ है। प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाघरा नदी के तट पर मेला लगता है। नदी लखीमपुर जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र में आती है। मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम गिरगिट्टी निवासी लगभग 26 वर्षीय रामनगीन पुत्र हरगोविंद कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाघरा नदी में मंगलवार सुबह आठ बजे के आसपास स्नान कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी की बीच धारा में चला गया। सूचना मिलते ही मोतीपुर के जालिमनगर चौकी की पुलिस व ईसानगर थाने की पुलिस पहुंची। लखीमपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। स्थानीय गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बरामद कर लिया। जालिमनगर चौकी इंचार्ज हरीश सिंह ने बताया कि युवक बहराइच जिले का रहने वाला था। लेकिन घटना लखीमपुर जिले में हुई है। ऐसे में लखीमपुर पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।