बहराइच। बुधवार को पूरे देश में बापू व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसी क्रम में महामना मालवीय मिशन बहराइच(अवध) व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वाधान में भी महात्मा गांधी व जननायक लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर बहराइच-लखनऊ मार्ग स्थित टिकोरा मोड़ परिसर में विशाल चिकित्सा शिविर एवं नशा उन्मूलन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में तकरीबन 500 पुरूष, महिला व बच्चों का निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण राजकीय मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्बद्ध चिकित्सकों द्वारा किया गया साथ ही फ्री में दवाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम के आयोजक मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि संगठन की ओर से जिले में नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए निःशुल्क चिकित्सकीय शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूल ऑफ लॉ सोसायटी के बाबू मेथलीशरण एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजीत चंद्रा, ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मीकांत, रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र प्रभारी सोमवर्धन सिंह, समाजसेवी डॉ छोटेलाल यादव, डॉ एमएल वर्मा, डॉ अनिल व छाया श्रीवास्तव, एडवोकेट सोमदत्त बाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव, KVK प्रभारी डॉ एमपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी वीपी वर्मा, महामंत्री आलोक शुक्ल, अनिल मिश्र एडवोकेट, मंत्री राजेन्द्र अवस्थी, अजय श्रीवास्तव एडवोकेट, प्राचार्य शिव पूजन सिंह, जेके मौर्य सहित तमाम वक्ताओं ने सभा को संबोधित कर पूर्ण नशा मुक्ति महाभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कृष्णानंद (समाजसेवी व शिक्षाविद) ने कार्यक्रम के लिए आयोजकों के प्रति धन्यवाद दिया व पूर्ण नशाबंदी आंदोलन में हर सम्भव सहभागिता की बात कही।