बहराइच। महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) की ओर से एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि पंडित जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आत्मसात करते हुए समूचे तराई इलाकों में नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण का महाअभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मत्स्येन्द्र नाथ रहे। मुख्य वक्ता संघ के नगर संघचालक अर्जुन कुमार ‘दिलीप’ जी ने पंडित जी को वर्तमान समय का युग निर्माता बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया। कार्यक्रम को मिशन के पदाधिकारी अधिवक्ता राकेश वर्मा, रामजी अवस्थी, चंद्रवीर सिंह, विजय यादव, राजेन्द्र अवस्थी, राकेश कुमार कश्यप आदि ने पंडित जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष बाबू मैथिलीशरण एडवोकेट ने पंडित दीनदयाल को अपना आदर्श बताते हुए उनके द्वारा प्रतिपादित अन्त्योदय योजना को मानव जीवन के लिए अनुकरणीय बताया। समापन अवसर पर सामुहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण व नशा उन्मूलन महाअभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।