बहराइच। अशरा-ए-मुहर्रम के जुलूस ताजिये और अलम लेकर या हुसैन-या हुसैन की सदा के साथ मिहींपुरवा कस्बे में जुलूस निकाला गया। इस दौरान चुस्त पुलिस व्यवस्था और बिना किसी उपद्रव व शांतिभंग किये जुलुस कर्बला तक पहुंचा। पूर्वी बस अड्डा, रेलवे क्रासिंग रोड व विभिन्न स्थानों से ताजिये व अलम निकाले गए।
कस्बे के चारो तरफ हुसैन की याद में मातम की आवाजें गूज उठीं। इस दौरान हर अजादार मातम-ए-हुसैनी का सोगवार था। जुलूस पूरे कस्बे से गुजरते हुए कर्बला जाकर खत्म हुआ। जुलूस के दौरान भारी वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कत हुई, हांलाकि दुपहिया वाहन शार्टकट अपनाते हुए अपने गंतव्य पहुँच गये। शाम तीन बजे के बाद कस्बे वासियों ने अपनी दुकाने बंदकर शांति और सौहार्द का परिचय दिया। हर तबके का आदमी जुलुस में शामिल रहा। ताजिया दफ़न होने के बाद पूरे कस्बे में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं मोतीपुर कमेटी की देखरेख कर रहे फैसल ने काफी शांति पूर्वक जुलूस को खत्म कराया और सभी धर्मो की प्रशंसा करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया। जुलूस में पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद दिखाई दी, जुलूस कर्बला जाने तक एसओ मोतीपुर मनोज मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।