बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा तहसील के पास लौकाही गांव में रविवार सुबह आठ बजे किसानों से भरी नाव सरयू नदी में पलट गई। सुबह-सुबह इस नाव में धान की रोपाई करने के लिए 20 किसान नदी के उस पार भादापुरवा गांव में जा रहे थे। जिस सरयू नदी में नाव डूबी है उसका नाम भादा है।
जानकारी के मुताबिक नाव में खाद की बोरियां भी लदी हुई थीं। नाव जब भादा नदी के बीच पहुंची, तो खाद की बोरियां सरकने लगी। बोरियों को बचाने के लिए नाव पर सवार कुछ लोग एक तरफ झुक गए। इसी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है जिस वक्त किसान नाव पर बैठ भादा नाला पार कर रहे थे, पानी के बहाव में एक सूखी लकड़ी का बोटा नाव के सामने आ गया। बोटे व नाव के बीच हुई ठोकर की वजह नाव पलट गई जिससे नाव में बैठे सभी किसान पानी में गिर गए। नाव पलटते ही चीख पुकार मच गई।
आनन-फानन में किनारे पर खड़े कुछ ग्रामीण लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। खबर लिखे जाने तक इस घटना में 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, वहीं एक महिला के डूबकर मरने की खबर सामने आई है। इसके अलावा 3 लोग नदी में लापता हैं। मरने वाली महिला का नाम ज़ैबुन निशा पत्नी ननकऊ खां (65 वर्ष) है। लापता लोगों के नाम ननकऊ खां पुत्र बाबू , विशाल पुत्र नरेश, राजेन्द्र पुत्र मालती हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम शम्भू कुमार व एसपी डॉ गौरव ग्रोवर पहुंचे। प्रशासन ने लापता लोगों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगा दी है। डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि नाव में 20 लोग सवार थे जिसमे 16 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
नाव में लौकाही गांव के किसान शमसुद्दीन (22) पुत्र हसन नाविक की नाव में सवार थे। राजू (55) पुत्र बाबर, हददवा (30) पुत्र छोटकउ, नरेश (38) पुत्र सालिकराम, किरन (37) पत्नी नरेश, उषा (10) पुत्री नरेश, विकास (4) पुत्र नरेश, जाफर (45) पुत्र ननकऊ, गबडू (42) पुत्र राजा, सलीम (30) पुत्र इमाम अली, फैजान (12) पुत्र कलीम, मोहम्मद सैफ (12) पुत्र नन्हें, ननकऊ (38) पुत्र हकीक, लीलावती (45) पत्नी दुलारे, हसीब पुत्र सोहराब, राजेंद्र पुत्र सालिकराम, ननकऊ (65) पुत्र बाबू, विशाल (6) पुत्र राम नरेश, जैनुल (60) पत्नी ननकऊ समेत अन्य किसान सवार थे।