बहराइच। उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के इन्टेन्सिव मिहींपुरवा में समूह से जुड़ी महिलाओं ने अग्नि पीड़ित परिवारों को सहयोग दिया। ब्लॉक एंकर पर्सन नंदकिशोर साह ने बताया कि गंगापुर के चंद्रमा, गगन और शिवम महिला ग्राम संगठन और समूह सखी ने मुर्तिहा सलारपुर में पिछले दिनों आग से पीड़ित परिवार को शुक्रवार को खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया। महिलाओं ने आपसी सहयोग से 2600 रूपये नगद, 7 बोरी गेहूँ, 2 बोरी चावल, कपड़े आदि देकर पीड़ित परिवारों की हर सम्भव सहयोग की बात कही।
बता दें कि पिछले 7 मई को मुर्तिहा के सलारपुर में सुरेश, अवधेश, रामनगीना, रामदास, श्रीकिशुन मैनेजर राजभर का अग्निकांड में सब कुछ जल कर रख हो गया था जिसमे राम नगीना की बेटी की शादी 20 जून को होनी है। इन सभी की मदद के लिए समूह की महिलाओं ने हांथ बढ़ाया है। इसमें कौशल विकास मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार सिंह, पीआरपी चंदन कुमार, लाइवलीहुड पीआरपी शिवबचन कुमार का सराहनीय योगदान रहा। बताते चलें कि 7 मई को ही लक्ष्मण राजभर की बेटी की शादी थी। मौके पर गैस लीक होने से भडकी आग में 13 आशियाने समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। इस मौके पर सहारा महिला संकुल समिति की अध्यक्ष मंजू देवी, समूह सखी, मधु देवी, ललिता देवी, फूलकुमारी सहित कई समूह की कई महिलाएं मौजूद रहीं।