बहराइच। मिहींपुरवा तहसील मुख्यालय मोतीपुर मे पर्याप्त भवन न होने के कारण तथा मुख्यालय से बस स्टैंड रेलवे स्टेशन की दूरी ज्यादा होने की वजह से एवं जनता के साथ साथ तहसील कर्मचारियों को काफी परेशानी होती थी। उपजिलाधिकारी बाबूराम ने इसी परेशानी को देखते हुए 6 साल से खाली पड़े मंडी समिति के में तहसील को शिफ्ट करने का फैसला किया है।
एसडीएम ने जिलाधिकारी बहराइच से वार्ता कर तहसील आने वाली जनता एंव कर्मचारियों की समस्या तथा मिहींपुरवा बाजार में लगने वाले भीषण जाम की समस्या से होने वाली परेशानी से अवगत कराते हुए अस्थाई तौर पर तहसील कार्यालय मंडी समिति परिसर में बनी पांच दुकानों में शिफ्ट करने का सुझाव पत्र के जरिये दिया। जिलाधिकारी बहराइच से अनुमति मिलने पर उपजिलाधिकारी बाबूराम तथा तहसीलदार केशवराम ने मंडी समिति मिहीपुरवा पहुंचकर भवन का निरीक्षण कर भवन की रंगाई पुताई एवं मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ करवाया। एसडीएम ने बताया कि 4 जून को मिहीपुरवा का संपूर्ण समाधान दिवस एवं जिलाधिकारी की चौपाल का आयोजन होना है वो इसी नवीन तहसील कार्यालय मंडी में आयोजित होगा।