लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में कहा कि राजनीति में सेक्युलरिज्म और मीडिया में निष्पक्षता नियाहत ढोंग है। इस हक़ीक़त को हम जितनी जल्दी समझ लें उतना अच्छा रहेगा। रेंगने की प्रवृत्ति ही हमारी सबसे बड़ी आत्म प्रवंचना है। हमें ख़ुद तय करना होगा कि हम सत्तापक्ष के हिसाब से कितना झुकने को तैयार हो जाते हैं। हमारी अतिवादिता किसी मायने में ठीक नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के विक्रम राव ने कहा कि हिंदी वाले क्यों पिछड़े है? आज कितने हिंदी अखबारों के पत्रकार हैं जो अपने आत्मसम्मान को जिंदा रखते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता को जिंदा रक्खे हुए हैं ? पत्रकारिता में घुस आए क्षद्मवेषी पत्रकारों की जांच होनी चाहिए। हिंदी वर्तनी जिसे नही आती वो कैसे हिंदी पत्रकारिता कर रहे है? जिन्हें पत्रिकारिता के मापदंडों का ज्ञान नही वो कैसे मान्यता प्राप्त किये हुए है? इसकी जांच होनी चाहिए, पत्रकारों की ट्रेनिग होनी चाहिए।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बृहस्पतिवार को लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के तत्वधान मे यूपी प्रेस क्लब में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए नैतिक साहस रखना चाहिए। विचारधारा और पत्रकारीय गुण में अंतर बनाए रखना पड़ेगा। वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रभाव समाज में पड़ रहा है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के इस दौर में चुनौतियों के साथ- साथ विश्वसनीयता को बनाए रखना गंभीर विषय है। टीवी मीडिया के साथ अब ठप्पा लगना गंभीर संकट का विषय है। नेताओं द्वारा मीडिया पर अंगुलियां उठाना और मीडिया का चुप रहना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
इस अवसर पर शिव शरण सिंह अध्यक्ष लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन/लखनऊ मंडल ने प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के पेंशन दिए जाने की चल रही प्रक्रिया के विषय की भी जानकारी दी। गोष्ठी में “सवाल मीडिया की विश्वसनीयता’ विषय पर बोलते हुए शिवशरण सिंह ने कहा कि मीडिया के लिए यह चुनौती पूर्ण समय है। मीडिया को आपस में सौहार्द का भाव रखना चाहिए।
गोष्ठी में शिवविजय सिंह,संयुक्त मंत्री अमिताभ नीलम, वरिष्ठ पत्रकार मसूद हसन, हिमांशु सिंह चौहान, लखनऊ मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह, शशिनाथ दुबे, प्रमोद श्रीवास्तव, लखनऊ मण्डल की सचिव विनीता रानी “विन्नी”, अजय कुमार सिंह, ध्रुव पांडेय, अनिल सिंह, अजीत खरे, अरशद आसिफ़, विवेक श्रीवास्तव, संतोष सिंह, सचिन श्रीवास्तव, ब्यूरो प्रमुख दैनिक आज सुरेश यादव, ज्ञानेंद्र शुक्ल, रजत मिश्र, अमरेंद्र सिंह, अविनाश शुक्ल, डीपी शुक्ल, देवराज सिंह, दुर्गेश दीक्षित व तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।