बहराइच। कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग अंर्तगत ककरहा रेंज के गिरगिट्टी गांव में पिछले कुछ माह से तेंदुए के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। तेंदुआ पिछले कुछ माह में इस इलाके के चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जंगल से निकला तेंदुआ एक किसान को जख्मी कर सेमल के पेड़ पर चढ़ गया था। तेंदुआ को पेड़ से उतारने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी जिसमें एक वन दरोगा समेत तीन अन्य लोग घायल भी हो गये थे। इस घटना के बाद गिरगिट्टी गांव के ग्रामीण व बच्चे समूह में निकल रहे है।
कुछ ऐसा ही नजारा बृहस्पतिवार को देखा गया जब गिरगिट्टी गांव के मजरा बंगला निवासी रमा प्रसाद निषाद के घर से सुबह करीब 9 बजे बारात लखीमपुर जिले के ईसानगर थाना अंर्तगत ठुठवा गांव के लिये रवाना हुई। लेकिन जैसे ही बारात गांव छोड़ कच्चे रास्ते पर आयी, बारातियों को मार्ग के किनारे लगे पेड़ पर तेंदुआ बैठा दिखा। तेंदुए को देख बाराती ठिठक गए तथा वही मार्ग पर रुककर घंटों तेंदुए के जंगल में जाने का इंतजार करने लगे। जब घंटों तेंदुआ पेड़ की डाल से नहीं उतरा तो मजबूरन बारात दूसरे मार्ग से होते हुये अपने गंतव्य को रवाना हुई।