बहराइच। तहसील सदर बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती द्वारा तहसील सदर के 7 गांव के 34 अग्नि पीड़ित परिवारों को अनुग्रह सहायता, गृह अनुदान व अहेतुक सहायता के रूप में कुल 02 लाख 01 हज़ार 800 रूपये मात्र राहत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि अनुग्रह सहायता के रूप में 46,000 रुपए, गृह अनुदान के रूप में 1,17,800 रुपये तथा अहेतुक सहायता के रूप में 38,000 की धनराशि सीधे पीड़ित परिवारों के खातों में भेजी गयी है।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिन परिवारों को सहायता दी गई है वो ग्राम पिपरिया महिपाल सिंह के पवन कुमार, सुन्दर, खुशी राम, राम शंकर व छेलू, बीलगाॅव के इन्द्रपाल, मस्तराम, बुद्धिसागर, गौरिया की शबनम, बल्दीपुरवा की राज कुमारी, लेखपाल, सूर्जलाल, प्रेम कुमार, निर्मला, ललित कुमार, सीता राम, अवधेश कुमार यादव, सर्वजीत यादव, रामतेज, कबूतरी, अजय पाल यादव, छबीले, कमलेश, बद्री व राजेश कुमार, गोबरहा के श्यामलाल, मुन्ना, रिसिया जमाल के उसमान, राम कुमार, श्याम कुमार व सुरेन्द्र हरिहरपुर की सायना एवं बरावाभदौली के राम लखन के खातों में RTGS के माध्यम से धनराशि दी गई है।
केपी भारती ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील अन्तर्गत समस्त लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को आदेशित किया गया है कि दैवी आपदा से सम्बन्धित घटनाओं में पीड़ित परिवारों के सम्बन्ध में तत्काल मौका मुआयना कर मानक के अनुसार आवश्यक राहत सामग्री एवं राशि का वितरण सीधे उनके बैंक खाते में कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।