बहराइच। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत बहराइच-भिनगा मार्ग पर स्थित जयपुरिया स्कूल में भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने मतदाता जागरूकता सन्देशों से सुसज्जित गुब्बारों को खुले आकाश में छोड़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस।के। तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, विद्यालय के प्रबन्धक पंकज अग्रवाल व रनीश जैन, प्रधानाचार्या हेमलता तिवारी सहित विद्यालय का शिक्षण स्टाफ, छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा तैयार किये गये पावर प्वाईन्ट प्रज़ेन्टेशन के माध्यम से मौजूद लोगों को लोकतन्त्र, निर्वाचन, मतदान तथा एक वोट के महत्व पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतन्त्र के महापर्व में 1 वोट का महत्व है। देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपने मत के महत्व को समझें और मतदान अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करी कि 06 मई 2019 को सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ताकि लोकतन्त्र की परीक्षा में हम डिक्टेशन मार्क्स के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों में जनपदवासियों विशेषकर युवा वर्ग व छात्र-छात्राओं की पूरे जोश के साथ उपस्थिति से जिला प्रशासन को बड़ी ऊर्जा प्राप्त हो रही है।