बहराइच। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किसान पीजी कालेज के विभिन्न कक्षों में आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन की प्रथम पाली में आयोजित पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण सत्र का सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने केडीसी में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द व अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर प्रशिक्षण कार्य का जायज़ा लिया।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी मतदान अधिकारी को कोई बात समझ में नहीं आ रही है तो किसी प्रकार का संकोच न करें बल्कि बार-बार उसके बारे में विशेषज्ञों से पूछें। इस अवसर उन्होंने प्रभारी अधिकारी अरविन्द चौहान से प्रशिक्षण कार्य के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीडीओ ने बताया कि 95 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा 80 अनुदेशकों के माध्यम से मतदान कार्मिकों की उपस्थिति ली जा रही है। सीडीओ ने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण के समय पोस्टल बैलेट की सुविधा अनुमन्य करायी जायेगी।
निरीक्षण के समय राम सुरेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब हसन व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मास्टर ट्रेनर्स व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।