बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे के श्री रामजानकी मंदिर परिसर से विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जनसेवा समिति व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। इस बीच सैकड़ों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए।
श्रीरामनवमी सभी के लिए सौभाग्य का दिन है क्योंकि अखिल विश्वपति सच्चिदानन्दघन श्रीभगवान इसी दिन दुर्दान्त रावण के अत्याचार से पीड़ित पृथ्वी को सुखी करने और सनातन धर्म की मर्यादा की स्थापना करने के लिए मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के रूप मे प्रकट हुए थे। शोभायात्रा की शुरूआत श्री रामजानकी मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई। शोभायात्रा कस्बे के रामजानकी मंदिर से मेन चौराहा होते हुए कस्बे का भ्रमण करते हुए गुजरी। इस यात्रा में शामिल झांकियां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में सबसे आगे हिन्दू संगठन के वरिष्ठ लोग चल रहे थे जबकि उसके पीछे रामभक्त नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री मान भोलेन्द्र, आरएसएस के सह जिला कार्यवाहक पंकज गिरी, बजरंग दल के जिला संयोजक रोहित, जिला अध्यक्ष हिन्दू जनसेवा समिति अविनाश,प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप सिंह, अंकुर, शुभम, हेमंत, सुरेश, बाबूलाल, तीरथ राम, मनीष गुप्ता, शुभम, विवेक, अंकित, अंशु, ऋषि,राम सिंह, अविरल निवारी आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता सम्मलित रहे।