मिहींपुरवा। मिहींपुरवा कस्बे में स्थित इलाहाबाद बैंक का सर्वर डाउन होने से सोमवार को दूर-दराज व स्थानीय ग्राहक दिनभर परेशान रहे। दोपहर 12 बजे के बाद सर्वर डाउन हुआ जिसके बाद बैंक का सारा कामकाज ठप हो गया। देर शाम तक बैंक अधिकारी सर्वर सही होने का इंतज़ार करते रहे लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
इलाहाबाद बैंक रविवार को बंद होने के बाद सोमवार को खुला था। सुबह करीब 10 बजे के बाद बैंक में भीड़ बढ़ने लगी। दोपहर 12 से 1 बजे तक आराम से काम हुआ लेकिन इसके बाद अचानक सर्वर डाउन हो गया। लोगों की भीड़ बढ़ी तो बैंक अधिकारी भी परेशान हो गये। शाम करीब 3 बजे कुछ बड़े ग्राहक भी कैश जमा करने पहुंचे लेकिन सर्वर डाउन का पता चलने पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं कुछ ग्राहकों ने बताया कि ये परेशानी आज की नहीं है, इस बैंक का सर्वर आये दिन डाउन रहता है। बता दें कि देर शाम तक सर्वर सही नही हो सका।
इस पूरे प्रकरण में बैंक मैनेजर पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे बैंक में बीएसएनल सेवा से सर्वर अटैच है। बीएसएनल की सेवा आये दिन मोबाइल में भी ठप रहती है। सर्वर खराब होने की सूचना मिली है, जल्द ही इसे दुरस्त करा दिया जायेगा जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सके।