बहराइच। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को विकासखंड मिहींपुरवा के नवयुग इंटर कॉलेज में बीजेपी प्रत्याशी अक्षयबर लाल गौंड के लिए आम जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बुआ-बबुआ मिलकर विकास व गरीबी के मुद्दे से हटकर मोदी हटाओ प्रतियोगिता खेलना चाहते हैं।
केशव प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र देख कर लगता है कि यह कांग्रेसियों ने नही बल्कि पाकिस्तान ने बनाया है। विकास के मुद्दे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यदि पिछली सरकारों ने काम किया होता तो घोषणापत्र में बड़े-बड़े वादों की जरूरत नही पड़ती। अपने उद्बोधन में डिप्टी सीएम ने जनता को लुभाने वाले भी शब्द कहे। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 तक गांव के सभी घर पक्की ईंटो से बनकर तैयार हो जाएंगे। भ्रष्टाचार पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जो लोग घोटालों के केस में बेल पर बाहर हैं, वो हमारी सरकर में तिहाड़ जेल जरुर जाएंगे। राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा तय आपको करना है कि आपको संसद में आंख मारने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या गोली की जवाब गोला से देने वाला।
डिप्टी सीएम ने अन्त में पत्रकारों से भी मुलाक़ात की। प्रियंका गांधी के आने से भाजपा की राजनीति पर असर के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर केरल भाग गए हैं, इससे ज्यादा असर और क्या चाहिए.? केशव प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ के लिए जनता से समर्थन मांगा। जनसभा का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता व बलहा प्रभारी योगेश प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर जनपद के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता समेत परशुराम कुशवाहा, श्रीनाथ शुक्ला, श्याम करन टेकरीवाल, जितेंद्र प्रताप सिंह, योगेश प्रताप सिंह, जिला प्रभारी पूर्णिमा वर्मा, आनंद गौड़ व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।