बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के पंचायत भवन उर्रा में शनिवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं को स्वास्थ्य संवर्धन और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डॉ हीरालाल कुशवाहा ने कहा कि जल बिना मानव जीवन के अस्तित्व की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। वहीँ, ब्लॉक एंकर पर्सन नन्दकिशोर शाह ने बताया कि स्थिति को समय रहते नहीं सुधारा गया तो सचमुच तीसरा विश्वयुद्ध पानी के लिए ही होगा। उत्तरी महाराष्ट्र, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में ऐसे इलाके हैं जहां आज भी महिलाओं को कई किलोमीटर चलकर पानी पीने का लाना पड़ता है। इस दौरान ब्लॉक मेंटर शीजा ने कहा कि जल कुदरत द्वारा हमें मुफ्त में दिया जाता है। पानी की उपलब्धता सुलभ है लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश हैं यहां पीने के लिए भी बड़ी मुश्किल से पानी मिल पाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, समूह की महिलाएं उपस्थित रही।