बहराइच। महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वाधान में भारत नेपाल सीमावर्ती गांव रायबोझा (मिहींपुरवा) में आयोजित (विष मुक्त खेती नशा मुक्त गांव) विषय पर विशाल किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर जे एस संधू आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय अयोध्या रहे।
कार्यक्रम में एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव व महामना मालवीय मिशन के अध्यक्ष को नशा उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण आंदोलन चलाने के लिए अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया व कार्यक्रम से जुड़ने की बात कही। इसके अलावा जिले में जमीन उपलब्धता के आधार पर कृषि महाविद्यालय खोले जाने की मांग पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए पहल करने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसडीएम बाबुराम, क्षेत्राधिकारी नानपारा, एसएसबी के उच्चाधिकारी, केवीके बहराइच व नानपारा के प्रभारी वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक समेत समाज सेवी चिकित्सक डॉक्टर देवेश श्रीवास्तव, डॉक्टर एमडी सिंह, आलोक शुक्ला एडवोकेट सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष व सैकड़ों किसान उपस्थित लोगों ने नशा मुक्त अभियान से जुड़ने का संयुक्त संकल्प लिया।