बहराइच। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी तो अधिकारियों ने भी अपनी मनमानी शुरु कर दी। पिछले 9 मार्च को जब आचार संहिता लगाई गई तो जिले के हर क्षेत्र में होल्डिंग बैनर उतरवाए जाने लगे। इसी दौरान मिहींपुरवा कस्बे में पैदल मार्च करते हुए एसडीएम बाबूराम ने भी अपने तेवर दिखाए तो उनका ये रवैया उल्टा उनपर ही भारी पड़ गया। दरअसल एसडीएम ने पैदल मार्च के दौरान दो व्यापारियों से बेहद अभद्रता की जिसके बाद व्यापारी भड़क उठे।
व्यापरियों से इस प्रकार अभद्रता का मामला व्यापार मंडल के अध्यक्ष तक पहुंच गया जिसके बाद आक्रोशित व्यापारियों ने बृहस्पतिवार की सुबह बाजार बंद कर आम सभा की बैठक बुलाई। इस बैठक में रेलवे क्रॉसिंग चौराहे पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों द्वारा सर्वसम्मति से उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त को एक शिकायती पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
वहीँ इस मामले पर उपजिलाधिकारी बाबूराम ने बताया कि व्यापारियों द्वारा लगाये गये आरोप झूठे हैं। मेरे द्वारा मिहींपुरवा कस्बे में व्यापारियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम के दृष्टिगत संभावित कार्यवाही से व्यापारी नाराज हैं। गौरतलब है कि बीते 9 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ लगे आचार संहिता के बाद उपजिलाधिकारी बाबूराम के नेतृत्व में तहसीलदार मिहींपुरवा केशवराम विलास मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गौड़ सहित राजस्व पुलिस टीम द्वारा देर शाम मिहींपुरवा कस्बे का भ्रमण करते हुए प्रमुख स्थानों पर लगी विभिन्न पार्टियों के नेताओं के होर्डिंग बैनर हटवाये जा रहे थे।
इसी बीच कस्बे में लगने वाले जाम के दृष्टिगत सड़क किनारे के अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी द्वारा हटाया जा रहा था। इस दौरान कस्बे के कुछ व्यापारियों से उपजिलाधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया था। उपजिलाधिकारी के इसी रवैये से बाजार के व्यापारी नाराज हो गये थे। इसी घटना के विरोध में व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को सुबह दुकाने बन्दकर मिहीपुरवा रेलवे क्रासिंग चौराहा पर इकठ्ठा होकर एसडीएम के खिलाफ विरोध जताया गया। उपजिलाधिकारी ने ये भी कहा जाम की समस्या को देखते हुऐ मैने पीडब्लूडी बहराइच तथा रेलवे को जमीन चिन्हीकरण करने के लिए पत्र लिखा है जिससे सरकारी जमीन पर से अवैध अतिक्रमण हटाया जा सके। इसीलिए व्यापारी मुझसे नाराज हैं साथ ही झूठे आरोप लगा रहे हैं।