बहराइच। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं, आगामी अप्रैल की 11 तारीख से 23 मई तक सभी राज्यों में चुनाव होने हैं। उधर, चुनाव आयोग द्वारा तारीख घोधित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया। कड़ा अभियान चलाकर जिले भर में लगे पोस्टर व बैनरों को हटाया जाने लगा। बता दें कि प्रशासन ने आचार संहिता का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम व पुलिस ने शहर में चौक-चौराहों पर लगे होर्डिंग्स व बैनर को हटवाने में जुट गई। विपक्षी पार्टियों से लेकर सत्तारूढ़ दल व अन्य पोस्टर-बैनरों को भी हटाया गया। कैसरगंज में एसडीएम रामजी मौर्य के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जरवलरोड व जरवल कस्बा में भी पुलिस व तहसीलदार सक्रिय दिखे। हाईवे के किनारे लगे बड़े-बड़े बैनर व पोस्टरों को हटा दिया गया। नानपारा में अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अशोक तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। मिहींपुरवा में एसडीएम बाबूराम व तहसीलदार केशवराम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कस्बे के मेन चौराहे पर लगे होर्डिंग्स व बैनर हटवा दिए। इसके अलावा एसडीएम ने पैदल गश्तकर सड़कों किनारे फैले अतिक्रमण पर सख्ती दिखाई। व्यापारियों को कड़े निर्देश देते हुए अतिक्रमण हटवाकर चेतावनी भी दे डाली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। अगर इसकी अवहेलना हुई तो उपद्रियों पर कड़ी कार्यवाही होगी।