बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में स्थापित साईं मंदिर में मूर्ति स्थापना के 5 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार सुबह साईं मंदिर प्रबंध समिति व जय श्री अंबे जागरण मंच मिहींपुरवा के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति साईं भक्तों द्वारा सुबह मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर में भजन कीर्तन व साई झांकी इत्यादि का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी भक्त आस्था के रंग में सराबोर दिखे। कार्यक्रम के दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जो देर शाम तक चला। स्थापना वर्ष के अवसर पर इस वर्ष भी जय श्री अंबे जागरण मंच द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में दो जोड़ों का विवाह धूमधाम से सम्पन्न कराया गया। विवाह समारोह में प्रदीप संग रेखा परिणय सूत्र बंधे जिनकी बारात रामपुर से आई थी। वहीँ, रवि संग अर्चना भी परिणय सूत्र में बंधे जिनकी बारात गंगापुर से आई थी। इस अवसर पर अरविंद मद्धेशिया उर्फ बबलू, अवधेश सिंह मौर्य, जेके चौबे, रूपेश पोरवाल, मनीष सिंह, सदाशिव उपाध्याय, श्रवण कुमार मद्धेशिया सहित हिंदू युवा वाहिनी, हिन्दू जन सेवा समिति, बजरंग दल व काफी संख्या में धर्म प्रेमी साईं भक्त उपस्थित रहे।