बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज से सटे सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसियन पुरवा गांव में गन्ने के खेत में पत्तियां छील रहे युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। पीड़ित को आनन-फानन में सुजौली पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों हालत गंभीर देखते हुए मोतीपुर सीएचसी रेफर कर दिया। लगातार हमलों की वारदातों से गांव के लोगों में काफी गुस्सा है।
सुजौली थाने के कतर्नियाघाट जंगल से सटे सिरसियनपुरवा गांव निवासी सुरेश (40 वर्ष) मंगलवार को दोपहर गांव के बाहर गन्ने के खेत में पत्तियां छील रहा था तभी उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक ने हिम्मत दिखाई और तेंदुए से संघर्ष करते हुए शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर मचाने पर लोग लाठी डंडे लेकर दौड़े तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना थाने व वन महकमे के रेंज कार्यालय को दी। सूचना पर पुलिस व वन महकमे की टीमें मौके पर पहुंच गई। घायल को तुरंत सुजौली पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मोतीपुर सीएचसी रेफर कर दिया। बता दें कि तेंदुए के हमले में एक किशोर की पहले भी जान जा चुकी है इसलिए इलाकों के लोगों में गुस्सा है। फ़िलहाल डीएफओ जीपी सिंह ने जंगल से सटे गांव के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।