बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा स्थित सीमा सुरक्षा बल के 59 वीं बटालियन के भादापुरवा बॉर्डर आउट पोस्ट पर जेसीओ के पद पर तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना दुन्ना कोठी अंतर्गत ग्राम चिन्दोला निवासी लगभग 45 वर्षीय एसएसबी जवान एएसआई अनिल कुमार पुत्र राजेश सिंह की बुधवार देर रात भोजन के बाद साथी जवानों से तबियत खराब होने की बात कहकर विश्राम के लिए अपने कमरे में चले गए।
बृहस्पतिवार तड़के सुबह प्रतिदिन की दिनचर्या तरह जब बाहर नहीं आये तब साथी जवानों ने कमरे में जाकर देखा तो वो अपने बिस्तर पर लेटे थे और सीने में तेज दर्द की शिकायत की। सीने मे दर्द के साथ अचानक तबियत बिगड़ने पर बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात साथी जवानों ने आनन-फानन में एसएसबी के सरकारी वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया। यहां पहुंचते ही जांच के दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राम नारायण वर्मा ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे एसएसबी के लोगों द्वारा एक साथी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर लाया गया था। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही एसएसबी जवान की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि संभवत एसएसबी जवान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।