बहराइच। नानपारा थाना क्षेत्र के अमवा मोलवी गांव में एक विवाहिता फिर दहेज़ की आग में झोंक दी गई। इस गांव में 25 वर्षीय विवाहिता जिसकी शादी 3 साल पहले हुई थी, दहेज़ लोभियों ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला का नाम परवीन है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पूरा मामला नानपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा मोलवी गांव का हैं जहां परवीन नाम की महिला को दहेज़ के लिए मौत के घाट उतार दिया गया। श्रावस्ती जिले के इकौना निवासी मृतका के पिता मुंशरीफ ने थाने में दी गई तहरीर में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 3 वर्ष पूर्व सज्जन पुत्र उम्मत अली निवासी अमवा मोलवी तहसील नानपारा के साथ किया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में कार मांग कर रहे थे। कार देने से मना करने पर परवीन को प्रताड़ित किया जाने लगा जिसे लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई। परवीन के पिता का आरोप है कि ससुरालियों ने अपने रिश्तेदार अख्तर के साथ मिलकर दहेज के लिए शुक्रवार को उसकी बेटी की हत्या कर दी। विवाहिता की मौत की खबर सुनते ही मायके वाले मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुंशरीफ की तहरीर पर ससुरालियों पर दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।