बहराइच। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद नानपारा ने आम जनता को राहत देने के लिए पूरे क्षेत्र के 11 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। वहीं, 2 स्थानों पर रैन बसेरा संचालित किया गया है। परिषद के अधिकारियों ने बताया कि नगर पालिका मैरिज हाल व कार्यालय में रैन बसेरा संचालित किया गया है इसके अतिरिक्त 11 स्थान जिसमे बहराइच बस स्टाप, स्टेशन रोड रेलवे स्टेशन कैम्पस, गोयल तिराहा, इमामगंज चौराहा, राकेश टाकीज़ चौराहा, राढ़नटोला मन्दिर के सामने, सीएचसी चिकित्सालय परिसर, मोटे चाय वाले के सामने, कतर्निया तिराहा, राजा फाटक के निकट तथा पुरानी तहसील परिसर में अलाव जलवाये गये हैं। वहीं दूसरी तरफ तहसील मोतीपुर में एसडीएम कीर्ति प्रकाश द्वारा इसके लिए अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाये गये हैं। मोतीपुर व मिहींपुरवा कस्बे के कुछ वरिष्ठ लोगों ने पिछले दिनों एसडीएम से अलाव व रैन बसेरा बनाये जाने की मांग करी लेकिन उन्होंने आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।