बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लखय्या गांव के पास एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कही गई है।
जिले के थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बरुआ बैतनवा निवासी किशोरी 55 वर्ष जो पत्थर तराश कर उसे बेचने का काम करते थे। आज सुबह वह साइकिल से पत्थर की चक्की लेकर बेचने के लिए लखय्या गांव जा रहे थे लेकिन वह लखय्या गांव तो नहीं पहुंचे, रास्ते में एक बाग के किनारे उनका शव पाया गया। सूचना पर परिजनों ने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे का कहना है कि वह सुबह चक्की लेकर बेचने के लिये लखय्या गांव गए थे। उन्हें कुछ घंटों बाद सूचना मिली कि उनके पिता की लाश बाग के पास पड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि वह घर से सही हालत में गए थे। बेटे ने आशंका जताई कि उनकी या तो किसी ने दुश्मनी में हत्या कर दी है ।या दारू शराब पीकर वह रास्ते में गिर कर मर गए हैं। सीओ नानपारा विजय प्रकाश का इस संबंध में कहना है कि मृतक किशोरी आज पत्थर की चक्की बेचने के लिए लखय्या गांव जा रहे थे। लेकिन लखय्या गांव से पहले ही उसका शव पाया गया। उन्होंने कहा कि उसकी गिरकर मौत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को लिखित रूप से तहरीर देकर मौत को हादसा बताया है। लेकिन फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। रिपोर्ट- नवनीत जायसवाल