नई दिल्ली। एमपी, राजस्थान और छतीसगढ़ में भाजपा का सूपड़ा साफ़ होता नजर आ रहा है। मोदी और शाह का जादू इन तीन राज्यों में नहीं चल पाया। भाजपा के ये करारी हार आगामी लोकसभा चुनाव में मुश्किलें बढ़ा सकती है। अभी तक के नतीजों के मुताबिक छतीसगढ़ में कांग्रेस 68, भाजपा 16 वहीँ राजस्थान में कांग्रेस 99, भाजपा 73 इसके अलावा मध्यप्रदेश में कांग्रेस 113, भाजपा 110 सीटों पर काबिज है।
एमपी में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता पर कब्जा जमाती नज़र आ रही है। भाजपा खेमा एमपी चुनाव के नतीजों पर असमंजस में हैं। इन सबके बीच चुनावी नतीजों से जुड़े सवाल के जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां जो नेता और पार्टियां जीते हैं उन्हें बधाई लेकिन देखने वाली बात ये है कि तेलंगाना में महागठबंधन बुरी तरह हार चुका है। जब उसने पुछा गया कि क्या मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है तो राजनाथ बोले विधानसभा चुनाव राज्य के मुद्दों पर लड़े जाते हैं और ये राज्य सरकारों के परफॉर्मेंस का रिजल्ट होते हैं।