बहराइच। विकास खंड मिहिपुरवा के ग्राम सभा हरखापुर के मजरा पृथ्वीपुरवा गांव में ग्राम प्रधान की लापरवाही उजागर हुई है। इस गांव में लाखों रूपये खर्च कर जगह-जगह लगाई गई LED लाइट्स खराब हो चुकी हैं। गांव के लोगों का कहना है कि लाइट्स खराब होने की सूचना कई बार प्रधान को दी गई है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। यही नहीं, यह समस्या ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। लोगों को आश्वासन देकर इस समस्या को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। करीब तीन महीने से गांव के लोग LED लाइट्स सही होने का इंतजार कर रहे हैं। आरोप ये भी है कि लाइट्स लगवाने व मरम्मत कराने वाले ठेकदार रोहित शुक्ला से सम्पर्क किया गया लेकिन उनका भी रवैया ढीला है। गांव में इक्का-दुक्का ही लाइट्स जलती है जो खराब होने की कगार पर हैं। शाम ढलते ही अंधेरा हो जाने से बदमाशों के हौंसले भी बुलंद हो जाते हैं जिससे चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है।