बहराइच। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में ई-पास मशीनों की तकनीकी समस्याओं, सर्वर/नेटवर्क की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त विक्रेताओं द्वारा सर्वप्रथम ई-पास मशीन से कार्ड धारकों में खाद्यान्न आदि का वितरण नवम्बर महीने में तत्काल कराना सुनिश्चित करें।
समस्त उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि यदि ई-पास मशीन में कोई तकनीकी समस्या है अथवा सर्वर/नेटवर्क की समस्या है तो उसे सिस्टम इण्टीग्रेटर के माध्यम से सही कराने का प्रयास किया जाये। यदि फिर भी ई-पास मशीन में तकनीकी समस्या सही नहीं होती है तो जनहित में कार्ड धारकों में विक्रेताओं के माध्यम से मैनुअल वितरण महीने में तैनात किये गये पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में कार्ड धारकों के मुखिया व परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति प्राप्त कर कराई जाए। समस्त एसडीएम को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि जिन उचित दर विक्रेताओं की ई-पास मशीनों में तकनीकी समस्या है उनका निराकरण अनिवार्य रूप से माह के अन्त तक करा लिया जाय ताकि दिसम्बर में समस्त विक्रेताओं से ई-पास मशीनों से ही वितरण कार्य कराया जा सके। जिलाधिकारी के स्तर से जारी आदेश में यह भी व्यवस्था दी गयी है कि नॉन आधार वेलिडेशन की स्थिति में डीएम द्वारा नामित सदस्यों की टीम की निगरानी में कैम्प लगाकर ई-पास के माध्यम से वितरण कराया जाए।