बहराइच। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने अपने 2 दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तिम दिन देर शाम पॉलीटेक्निक परिसर बहराइच में निमार्णाधीन महिला पॉलीटेक्निक भवन, ग्राम डीहा में स्वच्छ पेयजल परियोजना अन्तर्गत ओवरहेड टैंक, विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम कुरसण्डा में राजकीय हाईस्कूल भवन तथा ग्राम बसहियापाते में राजकीय बालिका इण्टर कालेज भवन स्थल का निरीक्षण किया।
पॉलीटेक्निक परिसर बहराइच में निमार्णाधीन महिला पॉलीटेक्निक भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था फैक्सपेड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में तेज़ी लायी जाए। विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम कुरसण्डा में निमार्णाधीन राजकीय हाईस्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपी सिडकों को निर्देश दिया कि कार्य में ईंट की गुणवत्ता में सुधार लाया जाये तथा निर्माण कार्य में एक ही साईज़ की ईंटों का प्रयोग किया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रयोगशाला के माध्यम से ईंट की गुणवत्ता की जांच भी करा ली जाए। राजकीय बालिका इण्टर कालेज बसहियापाते के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस को निर्देश दिया कि दरवाज़ों एवं खिड़कियों में लगाये गये बेलन एवं सिटकिनी इत्यादि में सुधार लायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग व जल निगम के बीराम, आरईडी के एके सक्सेना, एसएचओ जरवल श्याम बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।