बहराइच। इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय अमरजीत सिंह अहलूवालिया स्टेट हॉकी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि हॉकी का खेल भारत की माटी में रचता और बसता है। उन्होंने कहा कि सारे संसार में हॉकी के खेल का गुरू भारत है। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है कि जनपदवासियों का सर्वप्रिय खेल हॉकी ही है।
अनुपमा जायसवाल ने प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी खेल में हार व जीत कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि अच्छी खेल भावना के साथ मैदान में उतरने वाली टीम ही दर्शकों की नज़र में विजेता होती है। उन्होंने कहा कि सभी खेल हमें इस बात की सीख देते हैं कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। खेल हमें सिखाता है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें कठिन परिश्रम से घबराना नहीं चाहिए।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होकर खेल प्रतियोगिता आयोजित करें जिससे जनपद की मेधा को बहुत कुछ देखने और सीखने का अवसर मिले। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने विजेता टीम इलाहाबाद व उपविजेता टीम लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीमों, निर्णायक मण्डल के सदस्यों व अन्य आफिशियल्स को ट्राफी व पुरस्कार का वितरण किया। फाइनल मैच में इलाहाबाद ने लखनऊ को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम इलाहाबाद को रू. 51 हज़ार व उपविजेता टीम लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल को रू. 31 हज़ार का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्वर्गीय अमरजीत सिंह अहलूवालिया की धर्मपत्नी नंदकंवल अहलूवालिया, पुत्री सांवली, गौरी, जसमीत सहित स्वर्गीय अमरजीत सिंह अहलूवालिया हॉकी समिति के विभिन्न पदाधिकारी, वरिष्ठ स्वयंसेवी हनुमान प्रसाद शर्मा, जनपद के वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।