बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखंड मिहिपुरवा में गठित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुरेंद्र कुमार गुप्त, उपायुक्त स्वतः रोजगार के निर्देशन में संपन्न हुआ।
रैली का नेतृत्व थारू महिला ग्राम संगठन की जिल्ला देवी ने किया। उन्होंने कहा कि मतदान करना गरीब से लेकर अमीर तक हर तबके का अधिकार है। ब्लॉक एंकर पर्सन नंदकिशोर शाह ने 18 वर्ष उम्र के सभी लोगों को निर्वाचन सूची में नाम जुड़वाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय और दबाव के मतदान देना चाहिए। वहीं, पीआरपी मनीष चंचल ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। शैलेश कुमार ने कहा कि मतदाता को लोकतंत्र की रक्षा, क्षेत्र के विकास और संविधान-प्रदत्त अधिकारों के लिए मतदान करना चाहिये। यह रैली फ़कीरपुरी, जंगलगुलरिया आदि ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गीता देवी, संदीप कुमार सिंह, गुड़िया देवी, ममता देवी, रीमा, रीना, उर्मिला देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।