बहराइच। कस्बा फखरपुर में चरमाराई सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। बताते चलें कि कस्बे की कई ग्राम सभाओं में भारी गंदगी है। नाले, रोड और गलियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। लोगों का आरोप है सफाई कर्मचारी कई महीने से यहां झांकने तक नहीं आये। कस्बे में भारी गंदगी के चलते लोगों का जीवन यापन बहुत मुश्किल हो गया है।
बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर आए दिन नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है। आरोप यह भी है कि नाराज लोगों ने जब शिकायत सफाई कर्मी राजकुमार से की तो उसने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भाषा का प्रयोग करते हुए सफाई करने से साफ मना कलर दिया। कुछ यही समस्या ग्राम माधवपुर व घासीपुर में भी है जहां ग्राम वासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों जगहों पर ग्राम प्रधान की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ रही है। यहाँ स्वच्छता की मायने बेमाने हैं जिस पर पलीता लगाने में ग्राम प्रधान कोई कसर नही छोड़ रहे।