बहराइच। बहराइच के जिला अस्पताल (पुरुष) में बुधवार को इंजेक्शन लगाने के बाद एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और चिकित्सा कर्मियों से अभद्रता करने लगे। परिजनों आरोप था कि स्वीपर के गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने की वजह से महिला की मौत हुई है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तब उनके समझाने के बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए। फिलहाल सीएमएस ने स्वीपर द्वारा इंजेक्शन लगाने के आरोप को साफ़ नकार दिया है।
जानकारी के मुताबिक हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारीपुरवा निवासी रानी (60) पत्नी शिव कुमार को दिल की बीमारी के चलते जिला अस्पताल के वार्ड नंबर 3 में बुधवार दोपहर 12.30 बजे भर्ती कराया गया। महिला का इलाज़ डॉ आरएस बनरवाल ने किया। मृतक महिला के परिजन नीरज का आरोप है कि इलाज के दौरान अस्पताल के स्वीपर ने महिला को इंजेक्शन लगा दिया जिसके कुछ ही समय बाद उसकी जान चली गई। मौत के बाद परिजनों ने खूब हंगामा काटा। मामले की सूचना पर पुलिस चौकी कानूनगोपूरा इंचार्ज महेंद्र चौहान व हॉस्पिटल चौकी के अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। वहीं, सीएमएस (पुरुष) डॉ डीके सिंह ने बताया कि वृद्धा गम्भीर हालत में इलाज के लिए लाई गई थ जिसका सही इलाज किया गया। हॉस्पिटल स्टॉफ ने इंजेक्शन लगाया। लाइफ सेविंग के इंजेक्शन लगाए गए। स्वीपर द्वारा इंजेक्शन लगाने की बात पूरी तरह गलत है।