बहराइच। छठ महापर्व के अवसर पर एक तरफ जहां व्रती महिलाएं ठिठुरते पानी में खड़े रहकर अपने पुत्रों के लिए तपस्या कर रही थीं तो वहीँ दूसरी तरफ हिन्दू जन सेवा समिति के लोग छठ मेले में उमड़े श्रद्धालुओं की सेवा में लगे थे। मिहींपुरवा कस्बे के हिन्दू जन सेवा समिति कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार सुबह सरयू घाट पर छठ महापर्व का आनंन्द लेने आये श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय का वितरण किया गया।
समिति के नगर अध्यक्ष शुभम सोनी ने बताया कि मेले में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक वर्ष निस्वार्थ भाव से फ्री में खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि समाज सेवा ही हिन्दू जन सेवा समिति का पहला धर्म है। निशुल्क चाय वितरण का लुत्फ़ मेले में आते-जाते लोगों ने खूब उठाया। इस सराहनीय कार्य में मंडल के जिला कोषाध्यक्ष शुभम शाहा, जिला मंत्री गोलू मद्देशिया, नगर अध्यक्ष शुभम सोनी, नगर महामंन्त्री आर्यन पोरवाल, नगर मंत्री संदीप राठौर, सूरज सिंह, सीताराम वर्मा हेमंत वर्मा, संजय पोरवाल, शिवम सोनी व अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।