बहराइच। जिले के हर क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से छठ पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में भी छठ पूजा की धूम रही। यहां व्रती महिलाओं ने छठ पूजा के शुभ अवसर पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। तहसील क्षेत्र के सुजौली, बड़खरिया, बिछिया, गंगापुर, सेमरी मलमला, मधवापुर, उर्रा, सर्राकला, अमृतपुर, मिहींपुरवा, कर्मोहना, सोहनी बलईगांव, पड़रिया व अन्य तमाम गांवों छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई।
मिहींपुरवा कस्बे के पास सरयू नहर के जरही घाट पर छठ पूजा के अवसर पर छठ पूजा समिति द्वारा छठ मेले का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्र की महिलाओं ने छठ पूजन के अवसर पर बड़ी संख्या में सूर्य उपासना के लिए डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ पूजन समिति के अध्यक्ष विनोद मद्धेशिया, जितेंद्र मद्धेशिया, रोहित शुक्ला, धीरज गौड़, मनीष सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था के बनाये रखने के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा केशवराम, मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार गौड़, निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज अजय सिंह भदौरिया सहित मोतीपुर पुलिस टीम मौजूद रही।